‘त्रासदी के घाव बहुत गहरे', भारतीय-अमेरिकियों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर किया शोक व्यक्त, कहा-हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

ह्यूस्टन। भारतीय-अमेरिकियों ने अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। प्रवासी समुदाय के कई लोगों के लिए यह त्रासदी केवल सात संमदर पार खबरों की सुर्खियां नहीं, बल्कि व्यक्तिगत क्षति जैसी है। ‘इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन’ के संस्थापक सचिव जगदीप अहलूवालिया ने कहा, ‘इस त्रासदी के घाव बहुत गहरे हैं।’ 

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘मैंने पिछले साल ह्यूस्टन और गुजरात के बीच व्यापारिक संबंध बनाने में मदद करने के लिए अहमदाबाद की यात्रा की थी। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और प्रभावित लोगों के साथ हैं।’ ह्यूस्टन में गुजरात से आए भारतीयों की बड़ी आबादी है। विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले पेशेवरों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। 

अहमदाबाद में पले-बढ़े और बाद में ह्यूस्टन में चिकित्सक के रूप में सेवाएं देने वाले डॉ. पटेल ने कहा, ‘यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। मैंने वहां (अहमदाबाद) मेडिकल की पढ़ाई की थी। सभी 242 यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’ नासा की पूर्व इंजीनियर एवं स्थानीय अधिवक्ता डॉ. वीणा अंबरदार ने कहा कि इस घटना ने पूरे समुदाय को हिला कर रख दिया है। 

उन्होंने कहा, ‘इस घटना से ह्यूस्टन में हर वो व्यक्ति दुखी है जो अहमदाबाद से अपने परिवार, दोस्तों या पिछली यात्राओं के माध्यम से जुड़ा है। हमारी संवेदनाएं हर शोक संतप्त परिवार और चौबीसों घंटे काम करने वाली मेडिकल टीमों के साथ हैं।’ ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ के कार्यकारी निदेशक सुहाग शुक्ला ने कहा, ‘अहमदाबाद में हुई यह त्रासदी हृदयविदारक है। हम यात्रियों के परिवारों, मेडिकल छात्रों के लिए प्रार्थना करते हैं।

ये भी पढ़े : Israel-Iran War: अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम से ईरान के जवाबी हमलों को निष्क्रिय कर रहा इजरायल

 

संबंधित समाचार