लखीमपुर खीरी: युवक को नुकीला हथियार घोंपकर उतारा मौत के घाट...प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सिंगाही, अमृत विचार। थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव भैरमपुर में एक 48 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके पेट में नुकीला हथियार घोंपे जाने के गहरे घाव थे। परिजन गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे, लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए मृतक की पत्नी, बेटी और इलाज करने वाले गांव के ही कथित डॉक्टर को हिरासत में लिया है। आशंका है कि हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है।

गांव भैरमपुर निवासी चौधरी पुत्र बिंद्रा प्रसाद की पत्नी चौधराइन पास में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में रसोइया है। ग्रामीणों ने बताया कि चौधरी और उसके पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था। बुधवार की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान उसके पेट में नुकीले हथियार घोप दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। हालत अधिक बिगड़ने पर घायल को गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। अगले दिन शुक्रवार को परिजन उसे पलिया लेकर पहुंचे और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात में उसकी मौत हो गई।

बताते हैं परिवार के लोग शव गांव लाए और गुपचुप तरीके से किसी की भी जानकारी दिए बगैर अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसओ अजीत कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस को देख परिवार के लोगों की हक्की बक्की गुम हो गई। पुलिस ने अंतिम संस्कार की तैयारियों को रोक दिया। इससे उसके परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी, पुत्री व आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली। उपचार करने वाले स्थानीय डॉक्टर से भी पूछताछ की। मामला संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पत्नी, उसकी पुत्री और कथित डॉक्टर को लेकर थाना आई। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। 

तो कैंची से किए गए थे वार
मृतक की पत्नी का कहना है कि बुधवार की रात शराब पीने को लेकर पति से कहासुनी हुई थी। इसके बाद पति साइकिल लेकर घर से चला गया था। कहीं कटीले तारों पर गिरकर वह घायल हो गया था, लेकिन पुलिस ने जब प्रारंभिक जांच की तो वह खुद के बयानों में घिर गई। इलाज करने वाले गांव के डॉक्टर का कहना था कि कैंची जैसी धारदार नुकीली चीज पेट में घोंपी गई थी, इससे उसके पेट में गहरा घाव था। पुलिस का शक मृतक की पत्नी पर गहरा गया है। पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में ही हत्या होने की बात सामने आई है। पुलिस महिला के प्रेमी की भी तलाश कर रही है। 
 
एसओ सिंगाही अजीत कुमार ने बताया कि युवक की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शक के आधार पर मृतक की पत्नी व कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। 

संबंधित समाचार