अहमदाबाद विमान दुर्घटना के घायलों से मिले खरगे, कहा- पीड़ितों को मुआवजा दे सरकार, तय करे जवाबदेही

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना में जवाबदेही तय करनी चाहिए। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र को मृतकों के परिजन और घायलों को मुआवजा देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सरकार को विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिजन को मुआवजा देना चाहिए और इस हादसे के लिये जवाबदेही तय करनी चाहिए।’’ 

बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद से 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मेघानीनगर में बी जी मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया। घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 24 अन्य की भी मौत हो गई।  

संबंधित समाचार