NEET 2025 Result: बाराबंकी के पांच छात्रों ने लहराया परचम, हिमांशु को मिली 2411वीं रैंक
बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद के श्री सांई इंटर कॉलेज बड़ेल के पांच मेधावी छात्रों ने भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2025 में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने विद्यालय का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित परिणामों में कॉलेज के छात्रों ने शानदार रैंक हासिल की है, जिससे उनका चयन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए तय माना जा रहा है।
नीट परीक्षा परिणामों में रेलवे कॉलोनी निवासी बद्री विशाल द्विवेदी के पुत्र हिमांशु द्विवेदी ने ऑल इंडिया 2411 रैंक हासिल कर जिले में सर्वोच्च स्थान पाया। उन्होंने नियमितता, समय प्रबंधन और मानसिक संतुलन को सफलता का सूत्र बताया। नाका पैसार के रहने वाले अहमद तनवीर की बेटी सिदरा अहमद ने 2948 रैंक प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई, लगातार रिवीजन और शिक्षकों से डाउट क्लियर करना उनकी तैयारी की कुंजी रही। बंकी में गंगा विहार कॉलोनी के रहने वाले जय शंकर के पुत्र सुयश वर्मा को नीट परीक्षा परिणाम में 5568वीं रैंक मिली है। नतीजों के गदगद सुयश वर्मा ने कॉन्सेप्ट क्लैरिटी और निरंतर अभ्यास को अहम बताया।
उन्होंने कहा कि हमें अपने लक्ष्य से कभी भटकना नहीं चाहिये। ईमानदारी से की गई मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। थाना जहांगीराबाद अंतर्गत इनायतपुर पोस्ट खिजिरपुर के रहने वाले अरविन्द कुमार की पुत्री हर्षिता वर्मा ने 8543 रैंक के साथ नीट परीक्षा में सफलता पाई।
उन्होंने बायोलॉजी व फिजिक्स की गहराई से तैयारी और नियमित टेस्ट को अपनी कामयाबी का राज बताया। बड़ेल के ग्राम फतेहाबाद निवासी रामहेत वर्मा के बेटे अभिमन्यु वर्मा ने ऑल इंडिया 11189 रैंक अर्जित कर अपने माता पिता व शिक्षकों का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि अनुशासित पढ़ाई और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने उनकी राह आसान की।
वहीं विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा व नवनीत तिवारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक डॉ. सुनील कुमार सचान, डॉ. सुभाशीष भट्टाचार्य, डॉ. आनंद मोहन श्रीवास्तव, अमित मौर्या, आर.के. सिंह, श्रवण कुमार सिंह सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। विद्यालय प्रबन्धन तंत्र ने सभी शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए आभार जताया।
यह भी पढ़ें:-NEET 2025 Result: नीट यूजी 2025 रिजल्ट जारी, महेश कुमार ने किया टॉप, देखें टॉप 10 की लिस्ट
