लखीमपुर खीरी: बांकेगंज में रेलवे पुल पर नहाना पड़ा भारी...24 पर रेलवे एक्ट में कार्रवाई
बांकेगंज, अमृत विचार। बढ़ती गर्मी से राहत पाने की उम्मीद लिए बांकेगंज के पास से निकली नहर में नहाने आए युवाओं को उस समय भारी पड़ गया जब वे बांकेगंज रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे ब्रिज संख्या 246 पर नहाने के लिए पहुंच गए। आरपीएफ की टीम ने दो दिन में 24 युवकों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
गर्मी बढ़ते ही दूर-दूर से आकर युवा कसबे के पास से निकली शारदा नहर सीतापुर और खीरी ब्रांच में पूरी दोपहर स्नान करते हैं। उसके बाद चले जाते हैं। कुछ युवा पिछले कई दिनों से रेलवे ब्रिज के पास बड़ी संख्या में स्नान करते देखे जा रहे थे। जब वीडियो वायरल हाने पर इसकी जानकारी आरपीएफ को हुई तो उन्होंने कार्यवाही करनी शुरू कर दी। आरपीएचफ ने दो दिन के भीतर बांकेगंज में रेलवे पुल पर स्नान कर रहे 24 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, जिन्होंने जमानत कराई है। अब उन्हें कोर्ट में 17 जून को उपस्थित होने को कहा गया है।
मैलानी आरपीएफ प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 13 लड़के कुकरा के थे और 11 लड़के अलीगंज क्षेत्र के भैठिया के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनको सूचना मिल रही थी बांकेगंज रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर करीब एक किमी की दूरी पर सीतापुर ब्रांच नहर वाले ब्रिज संख्या 246 पर रोजाना 20 से ज्यादा लड़के स्नान करते है। यह लोग रेलवे ब्रिज पर गार्डर के ऊपर चढ़कर वहां से नहर में छलांग लगाते थे।
इसके अलावा रेलवे पटरी के ऊपर से यह लोग बाइक भी निकालते देखे गये हैं। इतना ही नहीं यह सभी युवा रेलवे लाइन के किनारे अपनी बाइक को भी खड़ा कर रहे थे। इनकी 11 बाइकों को भी आरपीएफ टीम ने अपने अंडर में लिया है।
