अमरोहा: सांप के साथ बन रहा था खतरों का खिलाड़ी...जुबान पर डसा तो जाना पड़ा अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गजरौला, अमृत विचार। दीवार से निकले सांप को पकड़कर एक ग्रामीण गले में डालकर खेलने लगा। जीभ निकाली तो सांप ने काटा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया।

हैबतपुर गौसाईं में शुक्रवार की शाम एक ग्रामीण की दीवार में सांप निकल गया। इसी बीच पहुंचे जीतू ने सांप को पकड़ लिया और उसके साथ खेलने लगा। काफी देर तक वह सांप के साथ खेलता रहा। इसके बाद जीतू अपनी जीभ निकालकर सांप पास ले गया। सांप ने उसकी जीभ पर डस लिया। सांप झाड़ियों की तरफ भाग गया। जीतू की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे सीएचसी ले गए।

चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान हैप्पी चौधरी उर्फ जय कीरत सिंह ने बताया कि ग्रामीण की हालत खतरे में है। उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित समाचार