UP Monsoon: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में आज होगी बारिश, 18 जून से मानसून देगा दस्तक
लखनऊ, अमृत विचारः प्रदेश का मौसम अब बदलाव ले रहा है। रविवार को तापमान में कमी महसूस हुई। वहीं सोमवार सुबह से ही मौसम सर्द-सर्द हवाएं चल रही हैं और पानी की धीमी-धीमी बौछारे भी देखने को मिल रही हैं। उत्तरी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से लू का प्रभाव खत्म होगा और पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। इसे मानसून की शुरुआत माना जा रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि 18 जून को गोरखपुर के रास्ते मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है। पिछले 24 घंटों में हुई प्री-मानसून बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई।
पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में चल रही लू और उमस भरी गर्मी का असर अब कम होने लगा है। 16 जून के बाद उमस भरी गर्मी से पूरी तरह राहत मिलने की उम्मीद है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तरी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हुई, जिससे तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी आई। दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्रों में भी बौछारें पड़ीं। रविवार को वाराणसी 43.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि उरई 42.6 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सहारनपुर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और रामपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
वज्रपात की संभावना वाले क्षेत्र
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, गौतम बुद्ध नगर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, हरदोई, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, रामपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में।
यह भी पढ़ेः क्या प्लेन क्रैश और मौत होने पर हेलिकॉप्टर चलाने वाली कंपनी देती है मुआवजा? जान लें क्या हैं नियम
