सोनभद्र: इंस्टाग्राम पर भगवान श्री राम की आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के हाथीनाला क्षेत्र में पुलिस ने भगवान श्री राम जी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में एक युवक को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सूरज जाटव ने अपने इंस्टाग्राम आइडी पर भगवान श्री राम जी की आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की है।

यह वीडियो हिन्दू धर्म को अपमानित करने व हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से की गयी है जिससे हिन्दुओं में आक्रोश व्याप्त है। सूरज जाटव के कृत्य से जनमानस के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला को अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये और जांच के बाद साउडीह गांव निवासी 22 वर्षीय सूरज जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आपत्तिजनक जनक वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट करा दिया है। इस मामले में थाना हाथीनाला पर आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

संबंधित समाचार