अहमदाबाद विमान हादसा को लेकर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने लगाए भाजपा पर आरोप, कहा- सहानुभूति दिखाने के बजाय...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बेंगलुरु। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि अहमदाबाद विमान हादसा और भी बड़ा हो सकता था। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वो चिन्नास्वामी भगदड़ जैसी घटनाओं पर सहानुभूति दिखाने के बजाय उस पर राजनीति कर रही है। दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद शिवकुमार ने कहा, ''विमान दो बड़े भवनों के बीच गिरा, जहां सैकड़ों छात्र रहते हैं। अगर यह 500 मीटर और आगे जाता, तो बड़ी त्रासदी हो सकती थी। यह चमत्कार ही है कि हताहतों की संख्या ज़्यादा नहीं हुयी।'' 

शिवकुमार ने हादसे के कई पीड़ितों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, ''कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन मानसिक आघात गंभीर है। एक पीड़ित मानसिक रूप से बेहद परेशान है।'' 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हादसे की टीवी फुटेज देखकर काफी व्यथित हुए थे और पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने को कहा था। उन्होंने कहा, ''हम संवेदना और समर्थन जताने आये हैं। ऐसा किसी के साथ न हो, न इस देश में और न ही दुनिया में कहीं और।” जांच को लेकर उन्होंने संयम बरतने की अपील की।'' 

शिवकुमार ने कहा, ''हम ब्लैक बॉक्स रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। कोई भी नतीजे तक पहुंचने में जल्दबाजी न करें। डीजीसीए जांच कर रही है, यह राजनीति का समय नहीं है।'' उन्होंने चिन्नास्वामी हादसे को लेकर भाजपा की आलोचना की और कहा कि मौत और दुख की घड़ी में भी भाजपा नेता आरोप-प्रत्यारोप में लगे हैं लेकिन मैं ऐसी गंभीर घटना को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाऊंगा। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा, ''मैं तकनीकी विशेषज्ञ नहीं हूं, बिना समझे कुछ नहीं कहूंगा। यह पूरे देश के लिए गंभीर मसला है।''

यह भी पढ़ेः इजराइल और ईरान में फंसे हजारों भारतीय! बमबारी के बीच बंकरों से लगा रहे मदद की गुहार 

संबंधित समाचार