गोंडा : नवागत जिला समाज कल्याण अधिकारी ने संभाला कार्यभार
गोंडा, अमृत विचार : गोंडा जिले के नवागत जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कार्यालय के मातहतों संग बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और जल्द ही विभाग में बदलाव लाने का आश्वासन दिया। बैठक में उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, सामूहिक विवाह योजना और भरण पोषण अधिकरण योजना की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पटल कर्मियों को योजनाओं से संबंधित रजिस्टर बनाने और शिकायतों के निराकरण का निर्देश दिया।
बदलाव की उम्मीद, शिक्षा पर फोकस
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जल्द ही विभाग में बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचे इसके लिए सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। कहीं कुछ कमियां हैं तो उसमें सुधार कराया जाएगा। बैठक के दौरान विभाग की तरफ से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों की शिक्षा में सुधार पर उनका फोकस रहा। उन्होंने कर्मचारियों को अपनी कार्य पद्धति में सुधार लाने का भी निर्देश दिया।
पारदर्शिता की अपील
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि शिकायत निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता से अवश्य बात करें और बातचीत का ब्योरा रजिस्टर पर दर्ज करें। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और विभाग की कार्य पद्धति में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें:- घर में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, चुपचाप पेट्राेल डालकर फूंकी चिता...मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
