Prayagraj : कोरांव एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी
प्रयागराज, अमृत विचार : कोरांव एसडीएम आकांक्षा सिंह की कार्य प्रणाली से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सभी विभागों को बंद करा दिया है। अधिवक्ताओं ने आम सभा में निर्णय लिया है कि एसडीएम के हटाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
आम सभा में अधिवक्ताओं का समर्थन
अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री दफ्तर, खतौनी, एसटी दफ्तर, बख्शी दफ्तर, आपूर्ति विभाग, कलेक्शन, नजारत आदि कार्यालयों में तालाबंदी कराते हुए एसडीएम विरोधी नारेबाजी की। आम सभा में अधिवक्ताओं ने एसडीएम के तानाशाही रवैए और उनके कार्य में शिथिलता का जमकर विरोध किया। सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि एसडीएम का जब तक यहां से ट्रांसफर नहीं हो जाता, हड़ताल जारी रहेगी।
अधिवक्ताओं की मांग
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कहा कि एसडीएम का ट्रांसफर जरूरी है, वरना हड़ताल खत्म नहीं होगी। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना समर्थन दिया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष बाल गोविंद पांडेय, अरुण कुमार मिश्र, विजय बहादुर सिंह और अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर एसडीएम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें:- अंबेडकरनगर : सीएम योगी बोले, कुछ लोगों को विकास पसंद नहीं
