गोंडा : दूध चोरी पकड़ने पर फैक्ट्री में हमला, सेंटर इंचार्ज व कुक की पिटाई के बाद हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत
हमलावरों की करतूत सीसीटीवी में कैद, तीन नामजद व 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

गोंडा/ करनैलगंज, अमृत विचार : दूध की चोरी और हेराफेरी पकड़े जाने पर नाराज़ होकर हमलावरों ने फैक्ट्री पर धावा बोल दिया। चार वाहनों से पहुंचे करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने सेंटर इंचार्ज और कुक को जमकर पीटा और कट्टे से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई। घटना फैक्ट्री परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मामला रविवार रात लगभग 10 बजे ग्राम पिपरी स्थित गज्जूपुरवा मार्ग पर श्वेतधारा मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का है। फैक्ट्री सेंटर इंचार्ज शिवांश सिंह ने बताया कि तीन वाहनों में दूध चोरी की सूचना पर जांच की गई थी, जिसमें चोरी की पुष्टि हुई। इसी बात से नाराज़ होकर वाहन चालक रविवार देर रात चार वाहनों से कई लोगों को लेकर फैक्ट्री पहुंचे और एरिया मैनेजर व सुपरवाइजर के बारे में पूछताछ करने लगे। जानकारी न मिलने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में कुक बृजेश कुमार यादव और सेंटर इंचार्ज को बुरी तरह पीटा गया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने कट्टा लहराते हुए तीन राउंड हवाई फायर कर दिया।
शोरगुल के बीच सभी हमलावर गाली-गलौज और धमकी देते हुए फरार हो गए।घटना की जानकारी पुलिस को वीडियो फुटेज के साथ दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बब्लू सिंह निवासी इस्माइलपुर उमरी बेगमगंज, अभिषेक सिंह निवासी सोनौली उमरी, बेगमगंज, श्रवण तिवारी निवासी बैजपुर, परसपुर समेत 25 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow fraud news : करोड़ों की ठगी करने वाला इंफ्रा विजन का एमडी गिरफ्तार