Lucknow fraud news : करोड़ों की ठगी करने वाला इंफ्रा विजन का एमडी गिरफ्तार

एसटीएफ ने मोहनलालगंज पुलिस की मदद से दबोचा, अन्य की तलाश

Lucknow fraud news : करोड़ों की ठगी करने वाला इंफ्रा विजन का एमडी गिरफ्तार

एमडी पर आशियाना, पीजीआई, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज में दर्ज हैं 30 मामले

 लखनऊ, अमृत विचार: इंफ्रा विजन कंपनी खोलकर जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की। फर्जी दस्तावेज तैयार कर निवेशकों को जमीन की रजिस्ट्री तक कर दी। हकीकत सामने आया तो करोड़ों रुपये की ठगी का खुलासा होने के साथ 30 से अधिक मामले दर्ज हो गये। पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। एसटीएफ इंफ्रा विजन के एमडी प्रमोद कुमार उपाध्याय को रविवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। इन मामलों में उसके भाई विनोद उपाध्याय समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एएसपी एसटीएफ लाल प्रताप सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रायबरेली रोड स्थित वृंदावन कालोनी में प्रमोद कुमार उपाध्याय है। मूलत: बलिया के बांसडीह खरौनी का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि भाई विनोद कुमार उपाध्याय और पिता हरिद्वार उपाध्याय के साथ मिलकर इंफ्रा विजन कंपनी की स्थापना की। इसके बाद कंपनी के नाम से जमीन की खरीद-फरोख्त शुरू की। लोगों को कम समय में मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़प लिये। सैकड़ों लोगों को पिता और दोनों पुत्र ने मिलकर जमीन भी रजिस्ट्री कर दी। पर, किसी को जमीन पर कब्जा नहीं दिया। जांच में सामने आया कि कंपनी के नाम से जमीन ही नहीं हैं। जिनका दबाव बना उनको रुपये वापस किए। बाकी सभी को टरकाता रहा। तीनों के निशाने पर ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाते थे, जो व्यस्तता के कारण एक दो बार भूमि को देखने जा पाते हैं। इसी तरह सैकड़ों लोगों को शिकार बना चुके हैं।

दूसरे काम में लगाए ठगी के रुपये

एसटीएफ के एएसपी लालप्रताप ने बताया कि आरोपियों ने लोगों से ठगी करने के बाद जो कमाई की है, उससे खलीलाबाद , प्रतापगढ़ व रक्सौल जिले में कांप्लेक्स समेत अन्य स्थानों पर इंवेस्ट किया है। इसमें उसका साथ कंपनी के दूसरे निदेशक भाई विनोद उपाध्याय और पिता हरिद्वार उपाध्याय देते थे। करीब एक वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु होने से कंपनी के वेबसाइट से नाम परिवर्तित नहीं हो पाया है। यही कारण है कि प्लाट खरीदने वाले लोगों ने भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि आरोपितों पर मोहनलालगंज, सरोजनीनगर आशियाना, पीजीआइ थाना समेत अन्य थानों में 30 से ज्यादा मामले दर्ज है। सभी मामलों में प्लाट के नाम पर ठगी कर रकम ऐंठी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : भाजपा के दो और विधायक सीएमओ के समर्थन में उतरे