Good News: कैंसर संस्थान शुरू करेगा टेलीमेडिसिन, जुड़ेंगे 10 जिलों के अस्पताल

कैंसर मरीजों को अपने जिले में ही आसानी से विशेषज्ञों का परामर्श मिल सकेगा

Good News: कैंसर संस्थान शुरू करेगा टेलीमेडिसिन, जुड़ेंगे 10 जिलों के अस्पताल

लखनऊ, अमृत विचार : दूरदराज क्षेत्रों के कैंसर की आशंका वाले मरीजों को राजधानी के अस्पतालों की दौड़ नहीं लगाने पड़ेगी। ऐसे मरीजों को विशेषज्ञ उनके शहर में ही परामर्श मुहैया कराएंगे। इसके लिए चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान टेलीमेडिसिन शुरू करने जा रहा है। इसमें 10 जिलों के मेडिकल कॉलेज और जिला स्तरीय अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। बीमारी की पुष्टि होने पर विशेषज्ञों की सलाह से इलाज सुनिश्चित कराया जाएगा।

कैंसर की आशंका वाले मरीजों को अभी राजधानी आकर बड़े संस्थानों में जांच करानी पड़ती है। इससे अतिरिक्त खर्च होने के साथ ही उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। चिकित्सा संस्थानों में भी मरीजों की भीड़ भी बढ़ जाती है। कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि कैंसर मरीजों को उनके घर के निकट इलाज मुहैया कराने के लिए टेलीमेडिसिन की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसमें बस्ती, अयोध्या, गोंडा समेत 10 जिलों के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जोड़े जाएंगे। उन संस्थानों में टेलीमेडिसिन से जुड़े उपकरण लगाने की कवायद चल रही है। इसमें करीब एक माह का और वक्त लगेगा।

ऐसे मिलेगा टेलीमेडिसिन का लाभ

निदेशक के मुताबिक टेलीमेडिसिन में वीडियोकॉल से संस्थान के डॉक्टर मरीज को देखेंगे और उनसे बात करेंगे। लक्षणों के आधार पर जांचें लिखेंगे। फिर वहां के डॉक्टर रिपोर्ट वॉट्सएप, ईमेल व दूसरे माध्यमों से भेजेंगे। इसके बाद इलाज की दिशा तय की जाएगी। रेफरल सिस्टम दुरुस्त होगा। जरूरत पड़ने पर संस्थान में कैंसर मरीजों को बुलाकर इलाज मुहैया कराया जाएगा। फालोअप के लिए मरीजों को संबंधित जिले के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाना होगा। फिर टेलीमेडिसिन से आगे के इलाज की सलाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन को रफ्तार देने के लिए संस्थान के डॉक्टरों का पैनल तैयार किया जाएगा, जो समय-समय पर टेलीमेडिसिन से मरीजों को सलाह देंगे।

96 डॉक्टरों की भर्ती जल्द

निदेशक डॉ. भट्ट ने बताया कि 96 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। इससे मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा। इलाज का इंतजार भी कम होगा। नए विभागों को खोलने में मदद मिलेगी। डॉक्टरों के आने से टेलीमेडिसिन की सुविधाओं में इजाफा होगा।

यह भी पढ़ेः फिर आई एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे यात्रियों को कोलकाता में उतारा