अमीनाबाद घंटाघर पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, तोड़े जाएंगे अवैध कब्जे

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : कब्जे हटाकर अमीनाबाद के ऐतिहासिक घंटाघर पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। बाउंड्रीवाल ऊंची कराने के साथ दोनों मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट लगाने का काम शुरू हो गया है। सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। जिले के प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने सोमवार को अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अधिकारियों व अभियंताओं के साथ पार्क का निरीक्षण किया। पार्क के चारों ओर सफाई कराई जा रही थी। 

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए पार्क के पार्क में पौधारोपण किया जाएगा। बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा। पार्क में किए गए अवैध निर्माण भी तोड़े जाएंगे। शनिवार को प्रभारी सुरेश खन्ना ने पार्क का निरीक्षण किया था। उन्होंने पार्क में लगे कूड़े और मलबे का ढ़ेर और अतिक्रमण हटवाकर सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद शफीकुर्रहमान, अधिशासी अभियंता किशोरी लाल भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : Family ID बनाने में लखनऊ समेत पांच जिले फिसड्डी साबित, प्रदेश भर में 43,679 आवेदन पेंडिंग

 

 

संबंधित समाचार