हरियाणवी मॉडल सिम्मी की हत्या! प्रेमी ने गला काटकर दिल्ली पैरलल नहर में फेंका
अमृत विचार : हरियाणा की उभरती हुई एल्बम मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या ने सनसनी मचा दी है। एक गाने की शूटिंग के लिए वह 14 जून को मतलौडा थाना क्षेत्र के अहर गांव पहुंची थीं। यहां उनके प्रेमी सुनील ने धारदार हथियार से सिम्मी का गला काटकर, उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सिम्मी की लाश दिल्ली की पैरलल नहर में फेंक दी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए सुनील ने अपनी कार भी नहर में फेंकी और खुद तैरकर बाहर आ गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इसराना गांव के सुनील को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के करीब 30 घंटे बाद पुलिस ने सोनीपत के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल से सिम्मी का शव बरामद किया गयाय। सिम्मी के गले और हाथ पर धारदार हथियार के गहरे निशान हैं। इससे पता चलता है कि सुनील ने सिम्मी पर ताबड़तोड़ प्रहार किए होंगे।
24 साल की हरियाणी मॉडल सिम्मी शादीशुदा थीं। उनका एक बेटा है। पति से अनबन के चलते वह अपनी बहन नेता के साथ पानीपत में रहती थीं। नेहा के मुताबिक, 14 जून को सिम्मी एक गाने की शूटिंग के लिए पानीपत के अहर गांव गई थीं।
नेहा का आरोप है कि रात के करीब 11 बजे वह सिम्मी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। सिम्मी मदद की गुहार लगा रही थीं। ये कहते हुए कि मुझे सुनील से बचा लो। नेहा का दावा है कि कॉल पर सुनील के चिल्लाने की आवाज आ रही थी।
सिम्मी के घर नहीं लौटने और अनहोनी की आशंका पर उन्होंने पुलिस के पास गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की खरखौदा क्षेत्र के एनसीआर वाटर चैनल पर एक महिला का शव उतरा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकाला तो सिम्मी के रूप में उसकी पहचान हुई।
सिम्मी का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज की तो पता चला कि शनिवार को पानीपत के विराट नगर फेज-3 के पास नहर में एक कार गिरी थी। मृतक सिम्मी उसी कार थीं।
इस पर पुलिस ने सुनील की तलाश की, जो कार नहर में फेंकने के बाद खुद अस्पताल में भर्ती था। उसने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा था। लेकिन सिम्मी का शव मिलने के बाद पुलिस का शक और गहरा गया और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
डीसीपी मुख्यालय सतीश कुमार के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मृतका की बहन नेहा ने सुनील पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस अब सुनील को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। ताकि सिम्मी हत्याकांड का राजफाश किया जा सके।
शुरुआती जांच में सुनील ने बस इतना ही बताया है कि सिम्मी उसकी दोस्त थी और वह शूटिंग के लिए उसे लेकर आया था। पानीपत के एसपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
उधर, नेहा की बहन का आरोप है कि सुनील, सिम्मी पर शादी का दबाव बना रहा था। वहीं, सिम्मी को ये पता चल चुका था कि सुनील पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वहीं, सिम्मी का भी एक बेटा है। सिम्मी के शादी से इनकार करने पर ही सुनील ने उसकी हत्या की है।
ये भी पढ़े : No Fly Zone : जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला, अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग पर ड्रोन उड़ाने पर सख्त मनाही
