Air India: एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट रद्द, उड़ान से पहले आई खराबी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अहमदाबाद। अहमदाबाद से मंगलवार दोपहर को लंदन जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण रद्द कर दी गई। हवाईअड्डे के अधिकारी ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ने भी पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे तक जाने वाली एआई-159 उड़ान रद्द कर दी गई है। विमान को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न तीन बजे उड़ान भरनी थी। 

हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें सूचित किया गया है कि परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण उड़ान रद्द कर दी गई है। अहमदाबाद से लंदन जाने वाली मूल उड़ान जिसका कोड एआई-171 था, ने सोमवार से नए उड़ान कोड एआई-159 के साथ परिचालन फिर से शुरू किया।’’ 

अधिकारी ने हालांकि उड़ान रद्द होने के कारण के बारे में विस्तार से नहीं बताया। अहमदाबाद से 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई उड़ान संख्या ‘एआई-171’ को अब नया कोड एआई-159 दिया गया है। विमान दुर्घटना में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:-Ahmedabad plane crash: डीएनए मिलान से 135 मृतकों की हुई शिनाख्त, 101 लोगों के शव परिजनों को सौंपे गए

संबंधित समाचार