बदायूं : सड़क निर्माण में लोनिवि की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने खोली पोल
हाथ से उखड़ रही थी सड़क, नहीं बनाया गया वेस, मिट्टी के ऊपर ही बनाई जा रही थी रोड
बदायूं, अमृत विचार। सहसवान तहसील क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इनके निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। ठेकेदार विभागीय अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर मानकों को दरकिनार कर सड़क का निर्माण कर रहे हैं। जिसकी पोल पूर्व जिला पंचायत द्वारा किया गया। डाली जा रही सड़क हाथ से ही उखड़ रही थी। उनके द्वारा हाथ से सड़क खोदे कर देखे जाने का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है। जो वायरल हो गया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हाथ से सड़क खोद कर देखे जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं। उनके अनुसार सड़क मानक के अनुसार बनाई जा रही है।
सहसवान विधानसभा क्षेत्र में करीब 44 सड़कों का निर्माण हो रहा है। इनमें से अधिकांश सड़कें बनकर तैयार भी हो चुकी है। कुछ पर कार्य चल रहा है। सहसवान से डकारा पुख्ता जाने वाली सड़क का निर्माण हो रहा है। किसी कार्यक्रम से लौट रही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव इसी रोड से होकर गुजरी, उनकी नजर डाली जा रही सड़क के साइड की ओर गई। सड़क पर डाले पत्थर साफ दिखाई दे रहे थे। शक होने पर उन्होंने गाड़ी रोक दी। गाड़ी से उतरने के बाद सड़क की गुणवत्ता परखने के लिए हाथ से ही सड़क को खोद कर देखने लगी। पूरी सड़क हाथ से खुद गई थी। उसमें गहरा गड्ढा हो गया। ठेकेदार बिना वेस बनाए ही सड़क बना रहा था। जिस पर सवाल खड़े करते हुए उनके द्वारा ठेकेदार से सड़क के मानक के बारे में पूछा लेकिन ठेकेदार द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
इसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं की जानकारी दी। बताते हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पूर्व जिला पंचायत को मानक अनुसार सड़क डाले जाने का पाठ पढ़ा दिया। तमाम नियम उन्हें गिना दिए। इसके बाद पूर्व जिला पंचायत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लोक निर्माण विभाग की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए। एक्स पर डाली गई पोस्ट वायरल हो गई है। जिस पर लोग अपनी अपनी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग में हो रही धांधली को लेकर कमेंट कर रहे हैं।
डकारा पुख्ता जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क मानक के अनुरूप ही डाली जा रही ठेकेदार ने एक साइड में ऐसे ही कोलतार युक्त बजरी डाली थी। जो हाथ से उखड़ रही थी। सड़क निर्माण में कोई अनियमितता नहीं बरती जा रही है। -देव पाल सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग
ये भी पढ़ें - बदायूं : खेलते समय बालिका पर गिरी दीवार, दबने से बालिका की मौत
