कानपुर की झुग्गी-बस्ती में लगी भयंकर आग, 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख, धमाकों से दहला इलाका

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कानपुर, अमृत विचारः पनकी थाना क्षेत्र में शताब्दी नगर शिवालिक भवन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 50 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें देखकर लोग डर के मारे अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर भागे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने का कारण

यह हादसा शताब्दी नगर रतनपुर में सड़क किनारे बनी झुग्गी-बस्ती में हुआ। बताया जा रहा है कि झोपड़ियों में इकट्ठा कबाड़ के कारण आग भड़की, जो देखते ही देखते विकराल हो गई। झोपड़ियों में रखे छोटे सिलेंडरों में धमाके होने से अफरातफरी मच गई। यह घटना उस समय हुई जब लोग सो रहे थे।

कोई जनहानि नहीं

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के अनुसार, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। सभी लोगों को झोपड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेः Agra: शाहदरा फ्लाई ओवर पर हुआ भीषण सड़क हादसा, आम ला रही गाड़ी पलटी, चार की मौत, एक की हालत गंभीर

संबंधित समाचार