भीषण गर्मी से जानवर भी बेहाल, हाथियों को राहत के लिए Wildlife SOS ने किये खास इंतजाम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मथुरा। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मथुरा स्थित एक देखभाल केंद्र में हाथियों को गर्मी से बचाने के लिए ठंडे फल, कीचड़ में स्नान और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) दिया जा रहा है। मथुरा स्थित हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र (ईसीसीसी) में 32 हाथी रह रहे हैं, जिनमें से कई देख नहीं सकते या फिर चलने-फिरने में असमर्थ हैं।

देखभाल केंद्र का प्रबंधन करने वाले ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कार्तिक सत्यनारायण ने बताया, “इस भीषण गर्मी में हाथियों में पानी की मात्रा बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, उन्हें दिन में एक बार ओआरएस दिया जा रहा है।” 

उन्होंने बताया कि यह कार्य और भी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि जो हाथी यहां रह रहे हैं, वे दूसरे हाथियों के मुकाबले उतने सक्षम नहीं हैं। सत्यनारायण ने बताया, “लगभग सभी जानवरों को चलने में कठिनाई है और चार हाथी देख नहीं सकते हैं।” उन्होंने बताया कि हाथियों के बाड़ों में पानी के छिड़काव के उपकरण लगाए गए हैं ताकि गर्मी के दिनों में उन्हें राहत मिल सके और इन बाड़ों को इस तरह तैयार किया गया है कि वे प्राकृतिक आवास की तरह दिखें। 

सत्यनारायण ने बताया, “हर बाड़े में एक तालाब और एक टीला है। हाथी कीचड़ में नहाना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे न केवल उनके शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है, बल्कि उनकी त्वचा भी धूप और परजीवियों से सुरक्षित रहती है।” उन्होंने कहा, “हम इन हाथियों को यहां एक प्राकृतिक आवास प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि वे जंगल में जीवित नहीं रह पाएंगे।” इस केंद्र की स्थापना 2010 में उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से की गई थी। 

ये भी पढ़े : मथुरा : रेलवे प्लेटफार्म पर मृत भिखारी के पास से 91 हजार रुपये की नकदी मिली

संबंधित समाचार