Prayagraj : आठ साल के वेदांत ने 12 मिनट में पार की यमुना, मचा दी धूम
अमृत विचार : प्रयागराज में एक आठ साल के बच्चे ने अपनी तैराकी क्षमता से सभी को चौंका दिया है। टैगोर पब्लिक स्कूल के तीसरी कक्षा के छात्र वेदांत उर्फ कुंज ने मात्र एक हफ्ते की ट्रेनिंग में यमुना नदी को 12 मिनट में पार कर लिया। वेदांत के गुरु अजय खन्ना हैं, जो गुरु ज्ञानचंद स्विमिंग क्लब में 35 वर्षों से तैराकी का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
गुरु का मार्गदर्शन आया काम
वेदांत ने अपने गुरु अजय खन्ना के मार्गदर्शन में यमुना के बरगढ़ घाट से महेवा तक मात्र 12 मिनट में पार किया। वेदांत के पिता प्रीतम और माता कुसुम के छोटे बेटे हैं और वह टैगोर पब्लिक स्कूल मीरापुर में तीसरी कक्षा के छात्र हैं। वेदांत का कहना है कि वह पढ़ाई के साथ तैराकी के क्षेत्र में भी नाम रोशन करना चाहते हैं। टैगोर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने छात्र वेदांत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वेदांत की इस उपलब्धि से स्कूल और उनके परिवार में खुशी की लहर है।
गुरु अजय खन्ना का अनुभव आया काम
गुरु अजय खन्ना के 35 वर्षों के अनुभव ने वेदांत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वेदांत की इस उपलब्धि से यह साबित होता है कि कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ किसी भी उम्र में कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- UP Monsoon News : यूपी में पांच दिन देरी से पहुंचा मानसून, भारी बारिश के आसार
