प्रतापगढ़ : डीएम आजमगढ़ पर कार्रवाई की मांग, इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़ अमृत विचार : डीएम आजमगढ़ रविंद्र कुमार (द्वितीय) द्वारा अधिशासी अभियंता, सिंचाई के साथ बदसलूकी व जानलेवा हमला किए जाने के विरोध में कार्रवाई की मांग को लेकर के इंजीनियर्स एसोसिएशन मुखर हो गया है। संगठन ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि के माध्यम से भेजा।

इसके पूर्व सिंचाई खंड में बुधवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के अभियंताओं द्वारा पूर्णलगन, निष्ठा के साथ कार्यों को किया जा रहा है। परंतु प्रदेश में अभियंताओं के उत्पीड़न व उनके पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। 13 जून को डीएम आजमगढ़ ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण सचदेव को अपने आवास पर बुलाकर गाली-गलौज की तथा जान से मारने की नियत से डंडे से मारा। अभियंताओं में आक्रोश व्याप्त है।

मांग की गई कि डीएम आजमगढ़ को भारतीय प्रशासनिक सेवा से तत्काल बर्खास्त किया जाए। इस अवसर पर सिंचाई खंड 2 के अधिशासी अभियंता आशुतोष सारस्वत,पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ओपी चौरसिया, एसडीओ मनीष केसरवानी, जेई रविशंकर सिंह, अजय कुमार, सुजीत राय, अर्जन नारायण सिंह, रमेश मौर्य, इमरान खान, धीरेंद्र आदि रहे।

 10 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज

पट्टी कोतवाली के करेला बाजार और नगर कोतवाली के बिहारगंज में हुए बवाल में पुलिस की लापरवाही सामने आई। घटना के बाद ताबड़तोड़ मुठभेड़ और गिरफ्तारी का दौर चला। यहां तक की आईजी प्रयागराज अजय मिश्र को भी आना पड़ा। घटना की छानबीन करने के बाद लापरवाही पर शहर कोतवाल जयचंद भारती, पट्टी कोतवाल आदित्य सिंह समेत दस पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने निलंबित कर दिया।

निलंबित होने वालों में एआरटीओ चौकी प्रभारी केशव प्रसाद,थाना पट्टी के एसआई ओम प्रकाश सिंह,एसआई वीरेन्द्र प्रताप सिंह,कोतवाली नगर के एसआई प्रदीप कुमार, एसआई सचिन यादव,थाना अंतू के आरक्षी पीयूष यादव, थाना पट्टी के आरक्षी प्रदीप मौर्य व आरक्षी धर्मेन्द्र यादव भी शामिल हैं। वहीं निरीक्षक नीरज कुमार यादव लालगंज से कोतवाली नगर की कमान दी है। प्रभारी निरीक्षक थाना बाघराय प्रदीप कुमार को थाना लालगंज की जिम्मेदारी दी है। निरीक्षक  सत्येन्द्र सिंह को प्रभारी यातायात से पट्टी कोतवाल बनाया है,जबकि एसपी के पीआरओ श्रवण कुमार को थाना बाघराय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-अमेठी : अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला: एसडीएम समेत कई घायल

संबंधित समाचार