अमेठी : अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला: एसडीएम समेत कई घायल
अमृत विचार, अमेठी : अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित माधोपुर गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एसडीएम प्रीति तिवारी, नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी और लेखपाल सिराज अहमद घायल हो गए।
क्या है मामला?
माधोपुर निवासी भोला नाथ सिंह ने सरकारी चक रोड पर कब्जे की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर एसडीएम प्रीति तिवारी के नेतृत्व में राजस्व टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची थी। टीम ने जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, गांव के दबंगों ने पथराव और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में टीम के कई सदस्य घायल हो गए। आक्रोशित महिलाओं ने एसडीएम को वाहन से खींचकर उनकी गर्दन दबा दी। सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। स्थिति गंभीर होते देख राजस्व टीम ने भागकर जान बचाई और गौरीगंज कोतवाली पहुंची।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ अखिलेश वर्मा, महिला थाना प्रभारी समेत जामो व मुंशीगंज थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है और मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
शिकायतकर्ता का बयान
शिकायतकर्ता भोला नाथ सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 291 चक रोड पर उदयभान सिंह और उनके परिजनों ने टिन शेड लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया था। वह 2019 से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी थी। बुधवार को टीम जब मौके पर पहुंची, तो दबंगों ने हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें:- यूपी के फतेहपुर जनपद से बड़ी खबर : यमुना की कगार फटने से तीन चरवाहों की मौत
