यूपी के फतेहपुर जनपद से बड़ी खबर : यमुना की कगार फटने से तीन चरवाहों की मौत

यूपी के फतेहपुर जनपद से बड़ी खबर :  यमुना की कगार फटने से तीन चरवाहों की मौत

अमृत विचार, फतेहपुर : फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। किशुनपुर थाने के चंदवाइन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव में बुधवार शाम साढ़े चार बजे यमुना नदी की कगार फट गई, जिससे तीन चरवाहों की मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान रमेश निर्मल (50), दुलारे पासवान (55) और शिवमोहन यादव (50) के रूप में हुई है, जो मड़ौली गांव के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि रात में हुई बरसात के कारण यमुना नदी की कगार की मिट्टी नम हो गई थी, जिससे कगार फट गया और तीनों चरवाहे नीचे गिर गए। ऊपर से गिरे मलबे में दबने से तीनों की मौत हो गई।  आसपास मवेशी चराने वाले लोगों ने जब चरवाहों की आवाज सुनी, तो वे भागकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों शवों को निकाला। इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है।

परिजनों में शोक

एसओ दिवाकर सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच रहा है। अधिक जानकारी घटना स्थल पर पहुंचने के बाद मिल सकेगी। पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे से तीनों परिवारों में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों चरवाहे अपने परिवार के लिए कमाने वाले थे, उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यमुना नदी की खतरनाक कगार

इस हादसे ने एक बार फिर से यमुना नदी की खतरनाक कगारों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है, जहां हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह यमुना नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जागरूक करे और कगारों को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाए।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj : आठ साल के वेदांत ने 12 मिनट में पार की यमुना, मचा दी धूम

ताजा समाचार

जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर