Barabanki News : सावधान, हैकर्स के निशाने पर आपका मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जिले में हैकिंग की घटनाओं ने किया सतर्क, अंजान लिंक पर क्लिक से बचें, करें तुरंत शिकायत

 बाराबंकी : एक दिन पूर्व नकली एपीके लिंक डालकर मोबाइल हैक करने की घटना ने कान खड़े कर दिए हैं। अब कोई भी इस तरह के साइबर हमले का शिकार कभी भी हो सकता है। साइबर अपराधों की कड़ी में एक और प्रयोग जुड़ गया है, जिससे बचाव का उपाय बस जागरुक होना ही है। वरना नुकसान का कोई अनुमान नहीं है।  

डिजिटल युग में जहां मोबाइल फोन जिंदगी का अहम हिस्सा है। साइबर अपराधी इसे ही निशाना बना रहे हैं। इन दिनों एक नई तरह की मोबाइल हैकिंग तेजी से सामने आ रही है, जिसमें हैकर एक नकली एपीके फाइल का लिंक भेजकर यूजर का फोन हैक कर लेते हैं। एपीके यानी एंड्रायड पैकेज किट एक प्रकार की फाइल होती है जिससे एंड्रॉयड फोन में कोई भी ऐप इंस्टॉल किया जाता है। हैकर इस तकनीक का गलत इस्तेमाल कर नकली या वायरस युक्त ऐप तैयार करते हैं और उसका लिंक मोबाइल यूजर्स को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, ईमेल या एसएमएस के जरिए भेजते हैं।

जैसे ही यूजर इस लिंक पर क्लिक कर उस फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करता है, हैकर को उस फोन की पूरी एक्सेस यानी नियंत्रण मिल जाता है। इसके जरिए वह बैंकिंग ऐप, गैलरी, कॉन्टैक्ट्स, कैमरा, माइक्रोफोन तक की निगरानी कर सकते हैं। जैसा कि एक दिन पूर्व असंद्रा थाना क्षेत्र में कुछ मोबाइल हैक कर अश्लील कंटेंट भेजे गए। शिकायत की पुलिस जांच कर रही है। 

निकली लिंक पर क्लिक से नुकसान
मोबाइल यूजर्स को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, ईमेल या एसएमएस के जरिए भेजे गए नकली एपीके लिंक से बहुत नुकसान उठाया जा सकता है। इससे बैंक खातों से पैसे की चोरी, पर्सनल फोटो और वीडियो लीक, सोशल मीडिया अकाउंट हैक, फोन में मौजूद संवेदनशील दस्तावेज चोरी किया जा सकते हैं। आमतौर पर लिंक भेजने के तरीके इनाम जीतने का लालच, फर्जी सरकारी योजना या सब्सिडी का झांसा, डिलीवरी ब्वॉय या केवाईसी अपडेट का बहाना, फेक ऐप जैसे यूपीआई, टिकट बुकिंग, गेमिंग ऐप्स हैं। 

कैसे बचे इस तरह की धोखाधड़ी से
उपाय कुछ ही हैं पर असल तरीका है जागरुक होना, जैसे कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, चाहे वह व्हाट्सएप हो या एसएमएस, बिना जांचे-परखे किसी भी लिंक को न खोलें। गूगल प्ले स्टाेर से ही ऐप डाउनलोड करें, किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या लिंक से एपीके डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है। फोन में एंटीवायरस रखें, यह अनाधिकृत गतिविधियों की पहचान करने में मदद करता है। ऐप इंस्टॉल से पहले परमिशन जांचें यदि कोई ऐप आपके कैमरा, माइक, या बैंकिंग की अनुमति मांग रहा है, तो सतर्क हो जाएं। डिवाइस की सेटिंग में अज्ञात स्रोत से इंस्टॉल की अनुमति बंद रखें। 

पुलिस प्रशासन ने की यूजर्स से अपील
कतिपय वाट्सएप ग्रुपों में एपीके फाइल का लिंक भेजा जा रहा है। उक्त एपीके फाइल पर क्लिक करते ही फोन पूरी तरह से हैक हो जाता है जिससे आपके फोन की सारी गतिविधियां हैकर के पास चली जाती हैं। आमजन से अपील है कि किसी भी एपीके फाइल या अंजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा साइबर क्राइम थाना बाराबंकी में तत्काल सम्पर्क करें।

यह भी पढ़ें:- आजमगढ़ में थानेदार की पिटाई : मां-बहन की गालियां देकर इंस्पेक्टर को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद 17 आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार