बाराबंकी में हाईवोल्टेज ड्रामा: तीसरी पत्नी के साथ पकड़ा गया पति, जमकर हंगामा, रात तक नहीं हुआ फैसला

बाराबंकी में हाईवोल्टेज ड्रामा:  तीसरी पत्नी के साथ पकड़ा गया पति, जमकर हंगामा, रात तक नहीं हुआ फैसला

बाराबंकी, अमृत विचार : कस्बा रामनगर में गुरुवार को एक शादी समारोह हाईवोल्टेज ड्रामा खड़ा हो गया। एक महिला अपने बच्चों के साथ वहां पहुंची और अपने पति को ननिहाल में शादी समारोह कार्यक्रम में तीसरी पत्नी के साथ  रंगे हाथों पकड़ लिया। पहली पत्नी के अचानक पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने पति, पत्नी और बच्चों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संगौरा निवासी सलीम पुत्र बरकत अली बचपन से ही अपने मामा गुलाम साबिर के घर रामनगर में रह रहा था। सलीम की पहली शादी बाराबंकी की निवासी राशिदा से हुई थी। राशिदा ने बताया कि शादी के बाद सलीम उसे लखनऊ ले गया और किराए के मकान में साथ रहने लगे। करीब सात वर्षों तक साथ रहने के बाद सलीम अचानक लखनऊ से गायब होकर रामनगर अपने मामा के घर लौट आया। आरोप है कि सलीम ने यहां चोरी-छिपे अपने मामा की साली साइमा निवासी जैदपुर से दूसरी शादी कर ली। जब पहली पत्नी को इसकी जानकारी मिली तो उसने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की। इस मामले में जैदपुर थाने में समझौता हुआ और सलीम ने दूसरी पत्नी को छोड़कर पुनः पहली पत्नी के साथ लखनऊ में रहना शुरू कर दिया।

हालांकि कुछ माह बाद सलीम ने दिल्ली में नौकरी का बहाना बनाकर घर छोड़ दिया और इस बार तीसरी बार पटरंगा निवासी रेशमा से कोर्ट मैरिज कर ली। राशिदा के मुताबिक सलीम ने इस बार पूरी तरह संपर्क तोड़ दिया। संपर्क करने पर तीसरी पत्नी रेशमा ने फोन उठाया, जिससे उसे तीसरी शादी की जानकारी हुई। गुरुवार को सलीम अपनी तीसरी पत्नी के साथ रामनगर में अपने मामा की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होने की सूचना पर राशिदा अपने बच्चों के साथ मौके पर पहुंची और पति को तीसरी पत्नी के साथ देखकर हंगामा कर दिया। आरोप है कि सलीम के ननिहाल पक्ष के लोगों ने राशिदा और उसके बच्चों के साथ मारपीट की। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और सलीम, उसकी दोनों पत्नीयों और बच्चों को थाने ले आई। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो सका था।

यह भी पढ़ें:- गोंडा : इजराइल में तनाव के बीच बरांव के तीन युवक सुरक्षित, परिजन घर वापसी का कर रहे इंतजार

ताजा समाचार

CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी
कांवड़िये के पैर दबाते महिला पुलिस अधिकारी की अखिलेश यादव ने की तारीफ, कहा- 'सेवा का भाव अच्छा है अगर...'