गोंडा : इजराइल में तनाव के बीच बरांव के तीन युवक सुरक्षित, परिजन घर वापसी का कर रहे इंतजार

गोंडा :  इजराइल में तनाव के बीच बरांव के तीन युवक सुरक्षित, परिजन घर वापसी का कर रहे इंतजार

गोंडा, अमृत विचार : करनैलगंज तहसील के ग्राम बरांव के तीन युवक इजराइल में कार्यरत हैं और फिलहाल सुरक्षित हैं। इजराइल और ईरान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बावजूद ये युवक अपने परिजनों से संपर्क में बने हुए हैं।

तीन युवकों की कहानी

बरांव निवासी अशर्फीलाल का बेटा सोनू करीब दस माह पूर्व, जबकि रामकिशोर के दो बेटे धर्मेंद्र कुमार एक वर्ष और सोनू लगभग छह माह पहले रोज़गार की तलाश में इजराइल पहुंचे थे। तीनों युवक वहां एक प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्यरत हैं।

सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

युवकों ने बताया कि वे जिस स्थान पर रहते हैं वह एक इंडस्ट्रियल एरिया है और वहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हैं। इजराइली सरकार ने श्रमिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है, जिससे खतरे की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है।

परिजनों की चिंता

परिजन इन युवकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, लेकिन वे फोन और वीडियो कॉल के माध्यम से अपने बच्चों से बातचीत कर रहे हैं और उनकी सुरक्षा की जानकारी ले रहे हैं। रामकिशोर ने कहा कि भले ही बच्चे सुरक्षित हों, लेकिन जब तक वे युद्ध क्षेत्र में हैं, दिल को चैन नहीं है।

ग्रामीणों की दुआ

ग्रामीणों की यही कामना है कि जल्द ही हालात सामान्य हों और विदेश में रह रहे उनके अपने लोग सुरक्षित और शांतिपूर्वक जीवन बिता सकें। गांव के लोग भी लगातार उनके सकुशल लौटने और युद्ध की समाप्ति के लिए दुआ कर रहे हैं।

संपर्क में बने हुए हैं

इन युवकों के परिजनों ने राहत की सांस ली है कि वे सुरक्षित हैं और उनसे संपर्क में बने हुए हैं। अब सभी को इंतजार है कि जल्द ही हालात सामान्य हों और उनके बच्चे सुरक्षित घर वापस लौट आएं।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में तीन सड़क हादसे, एक की मौत...इन स्थानों पर हुई दुर्घटनाएं

ताजा समाचार

यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी