बाराबंकी में तीन सड़क हादसे, एक की मौत...इन स्थानों पर हुई दुर्घटनाएं

बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को तीन सड़क हादसे हुए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। इनमें से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहला हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर
पहला हादसा गुरुवार दोपहर करीब एक बजे थोरथिया गांव के पास हुआ। क्षेत्र के ग्राम शोभापुर बेलसड़ी मजरे सनौली के रहने वाले पूर्व बीडीसी अनवर अली अपनी बाइक से भिटरिया जा रहे थे। थोरथिया गांव के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अनवर की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अनवर गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दूसरा हादसा: बोलेरो ने मारी टक्कर
दूसरा हादसा कोतवाली क्षेत्र में कोटवा सड़क सिद्धौर रोड पर हुआ। अपने घर ईश्वरीगंज गांव जा रहे बुलेट सवार राम कुमार, कल्लू और चांद बाबू को सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। घटना के बाद बोलेरो मौके से फरार हो गई। तीनों घायलों को सीएचसी बनीकोडर लाया गया, जहां कल्लू और रामकुमार की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।
तीसरा हादसा: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
तीसरे हादसे में कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने तीन युवकों की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मंजीत (25), अजय (21) और सूरज (18) घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इन हादसों से सीएचसी पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
स्टे वायर में उतरे करंट से वृद्ध की मौत
गुरुवार को बिजली के खंभे से जुड़े स्टे में उतर रहे करंट की चपेट में आकर एक वृद्ध जान गवां बैठा। घटना की जानकारी घर पर पत्नी को हुई तो वह विलाप करने लगी। दुखद पहलू यह कि निस्संतान होने की वजह से पति पत्नी ही साथ रहते थे।
जानकारी के अनुसार यह घटना कुर्सी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुत्तनखेड़ा मजरे मोहसंड के करीब हुई। यहां के रहने वाले 65 साल के लल्लू गुरुवार की दोपहर अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में रामसिंह के घर के पास बिजली का खंभी लगा हुआ है, जिससे जुड़ा स्टे वायर पर बुजुर्ग का हाथ पड़ गया। करंट की चपेट में आकर वृद्ध बुरी तरह तड़पने लगा। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने वृद्ध को गंभीर दशा में सीएचसी घुंघटेर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह खबर घर पर मौजूद पत्नी को हुई तो रोना पिटना मच गया।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा तिथि बदलने की मांग