Lucknow News: अधिवक्ता की वेशभूषा में कचहरी से भागा बंदी, दो हेड कांस्टेबल निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में वर्ष 2020 से था बंद

लखनऊ, अमृत विचार: जिला कारागार से अधिवक्ता की वेशभूषा में बुधवार को पेशी पर आया बंदी मो. जैद कचहरी परिसर में पेशाब के बहाने फरार हो गया। घंटों खोजबीन के बाद भी जब बंदी नहीं मिला तो लॉकअप प्रभारी ने अभिरक्षा में तैनात दो हेड कांस्टेबल और बंदी के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोपी बंदी मो. जैद हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में वर्ष 2020 से जेल में बंद था।

पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विपिन सिंह की बुधवार को कचहरी परिसर में बने लॉकअप में प्रभारी की ड्यूटी लगी थी। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बंदी जैद सफेद शर्ट और काली पैंट में पेशी पर आया था। एसीजेएम प्रथम कोर्ट में उसकी पेशी थी। हेड कांस्टेबल मुकीम और फरीद अहमद बंदी को पेशी पर लेकर जा रहे थे। इस बीच बंदी जैद ने पेशाब का बहाना किया। उसके बाद परिसर में टहल रहे अधिवक्ताओं के बीच से फरार हो गया।

अभिरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी घंटों कचहरी परिसर में खोजबीन करते रहे लेकिन बंदी जैद का कुछ पता नहीं चला। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर खोजबीन करने के बाद पुलिसकर्मी ने लॉकअप प्रभारी को सूचना दी। लॉकअप प्रभारी उपनिरीक्षक विपिन सिंह ने लापरवाही बरतने में हेड कांस्टेबल मुकीम और फरीद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल मुकीम और फरीद को निलंबित कर दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसी फुटेज में भी बंदी भागते हुए दिखा है।

यह भी पढ़ेः Lucknow News: ड्यूटी के दौरान TSI नशे में झूमा, किया हंगामा, राहगीर ने वीडियो बनाकर किया वायरल

संबंधित समाचार