नोएडा: लूटपाट करने के आरोप में दो युवतियों समेत 11 लोग गिरफ्तार, लूट के सामान बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। नोएडा में बिसरख थाना पुलिस ने दो युवतियों और दो नाबालिगों समेत लूटपाट करने वाले गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से कब्जे से लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगभग पांच टन लोहा, 70 हजार रुपये नकद, दो स्कॉर्पियो कार, एक ट्रक और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जोन-2 शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाने ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर, लोहे से भरे वाहनों को को लूटने वाले गैंग के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तनु शर्मा (19), सिमरन (34), मुकेश (50), अरूण (18), सोम सिंह उर्फ सोनू (24), पंकज गुप्ता (23), हैप्पी (50), लक्की (19) व अंशू (18) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो नाबालिग शामिल हैं। डीसीपी ने बताया कि 11 जून को गाजियाबाद के निवासी व्यापारी शिवकुमार पांडे ने बिसरख कोतवाली में मामला दर्ज कराया था कि गाजियाबाद की लोहा मंडी से सूरजपुर के लिए रवाना हुआ लोहे से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली लापता हो गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार ट्रैक्टर-टॉली में 8,810 किलोग्राम एंगल और प्लेट सूरजपुर भेजा गया था, जिसकी कुल कीमत पांच लाख रुपये के आसपास थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि माल लेकर निकला दिनेश नामक व्यक्ति बिसरख गोलचक्कर के पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर लापता हो गया।

डीसीपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दो स्कॉर्पियो कारों की पहचान की और उसकी मदद से मामले से जुड़े मुख्य आरोपियों तक पहुंची। उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। पुलिस ने आरोपियों को बृहस्पतिवार को रोजा जलालपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।  

संबंधित समाचार