केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
खटीमा, अमृत विचार। केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। गुरुवार को केआईटीएम इंस्टीट्यूट में मीडिया पार्टनर अमृत विचार की सहयोग से हुए सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. डॉ. सतपाल सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा, अमृत विचार समाचार पत्र के यूनिट यूनिट हेड अजय कुमार सक्सेना एवं केआईटीएम के एमडी कमल सिंह बिष्ट, निदेशक ज्योति बिष्ट ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रो. बिष्ट ने कहा कि अभिभावक, शिक्षक बच्चों की भावनाओं को समझते हुए उनकी इच्छा अनुसार प्रोफेशनल शिक्षा में सहयोग करें। केआईटीएम इंस्टीट्यूट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को करियर चयन करने में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा ने मेधावी विद्यार्थियों को लगन, ईमानदारी से मां-पिता, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। अमृत विचार के यूनिट हेड अजय कुमार सक्सेना ने छात्र- छात्राओं से शिक्षाविदों की ओर से दी गई जानकारी को आत्मसात कर भविष्य संवारने की अपील की। केआईटीएम के एमडी कमल बिष्ट ने कहा कि केआईटीएम डिग्री कॉलेज उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करता हैं, भविष्य में भी ऐसे ही प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर पर ऊधम सिंह नगर, चंपावत एवं पीलीभीत के सरकारी व निजी विद्यालयों से पहुंचें 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अभिभावकों, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अंत में निदेशक ज्योति बिष्ट ने अतिथियों का आभार जताते हुए सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम संचालन हिमांशु बिष्ट एवं एमडी कमल बिष्ट ने किया।

इन स्कूलों ने सम्मान समारोह में लिया हिस्सा
खटीमा : सम्मान समारोह में हिंद पब्लिक स्कूल, ट्रेफोड पब्लिक स्कूल, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, खीमा बिष्ट इंटर कॉलेज, राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नोजगे पब्लिक स्कूल, सिटी कान्वेंट पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल, नोजगे पब्लिक स्कूल ट्विंकल, राणाप्रताप इंटर कॉलेज, सराफ पब्लिक स्कूल, खीमा जोशी इंटर कॉलेज, हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप एकेडमी, एसजीए चकरपुर केजीएम सीनियरसेकेंडरी स्कूल, सरस्वती पब्लिक स्कूल छिनकी फॉर्म, चारूबेटा इंटर कॉलेज, पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर, नंदा कॉन्वेंट स्कूल, जीआईसी विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जीआईसी सितारगंज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज नानकमत्ता आदिविद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

पढ़ाई के लिए कभी समझौता नहीं करना चाहिए, ऐसे आयोजनों से बच्चे संवार सकते हैं भविष्य : प्रो. बिष्ट
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि एक ही छत पर मिलने वाली तमाम जानकारियों से छात्र-छात्राएं अपना भविष्य संवार सकते हैं। पढ़ाई में किसीप्रकार से समझौता नहीं करना चाहिए। अभिभावकों को बच्चों कीप्रवृत्ति जानकर ही उनकी रुचि के अनुसार पढ़ाई का निर्णय लेना चाहिए। कुलपति प्रो बिष्ट केआईटीम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों से हुई वार्ता में कहा कि बच्चे कम उम्र में गलत निर्णय लेकर नशे की तरफ बढ़ते हैं इसलिए जरूरी है कि माता-पिताबच्चों को समय दें। बच्चों की पढ़ाई में अभिभावक शिक्षकों का सहयोग करें। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी जरूरी है। मौजूदा समय में कोई भी विषय ऐसा नहीं है जिसमें रोजगार के अवसर नहीं हैं, जरूरत उस दिशा में काम करने की है। कार्यक्रम में भुवन चन्द्र पंत, विनोद चन्द्र, विनोद राजपूत, किरन शर्मा, राखी गुप्ता, मनीष सिंह, इंदर गोस्वामी,विवेक सक्सेना, हिमांशु भट्ट, बिट्टू राणा, प्रभात राणा, ओम प्रकाश मौर्या, सूरज गुंसाई, खड़क सिंह गैड़ा, मो. इश्तयाक, प्रवेश सिंह राणा आदि मौजूद थे।
