मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, किसान यूनियन के युवा कार्यकर्ता की मौत, तीन घायल
मृतक अयोध्या जिले के खांडसा के रहने वाला था
इन्हौना/अमेठी, अमृत विचार। जनपद के इन्हौना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय किसान यूनियन के युवा कार्यकर्ता वसीउल्ला की मौत हो गई, जबकि महिला जिलाध्यक्ष समीमा समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, किसान यूनियन की मासिक बैठक के बाद संगठन के कार्यकर्ता घर लौट रहे थे। रास्ते में वे संगठन की आगामी रणनीतियों और गतिविधियों को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कार्यकर्ताओं को टक्कर मार गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने वसीउल्ला को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, जबकि कुछ लोग मामूली चोट लगने के बाद प्राथमिक इलाज के बाद घर लौट गए।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद किसान यूनियन में शोक की लहर है और संगठन ने मृतक कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इन्हौना थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़ेः UP News: 16 हजार से अधिक अमृत सरोवर तैयार, टॉप फाइव में यूपी के ये राज्य
