अमित शाह के वाराणसी दौरे पर लगेगा BJP नेताओं का जमघट, जानें क्या है वजह
वाराणसी, अमृत विचारः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जून को वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत और बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान, शाह बीजेपी नेताओं के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।
23-24 जून को वाराणसी में होगी बीजेपी नेताओं की सभा
गृह मंत्री अमित शाह 23 जून को शाम लगभग 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता वाराणसी हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत करेंगे। इसके बाद, वह शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए जाएंगे। क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के भी वाराणसी पहुंचने की उम्मीद है। 24 जून को वाराणसी के एक होटल में यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह मंत्री का भव्य स्वागत
23 जून को वाराणसी पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का हवाई अड्डे से लेकर शहर तक जोरदार स्वागत किया जाएगा। बीजेपी कार्यकर्ता हवाई अड्डे से मुख्य शहर तक लगभग 10 स्थानों पर फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन करेंगे। 24 जून को क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। बैठक के बाद, उसी दिन शाह वाराणसी हवाई अड्डे से अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
