योगी के मंत्री ने मुलायम सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे, अखिलेश पर साधा निशान, कहा- 'विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन...'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर से सरगर्मी बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को सबसे महंगा सड़क मार्ग बताया। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि यह कोई एक्सप्रेस-वे नहीं, बल्कि केवल चार लेन की सड़क है। इस बयान पर योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने करारा जवाब दिया है।

वंश में सत्ता तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं

नंदी ने अखिलेश के बयान को 'विवेकहीन और बुद्धि हीन' करार दिया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "विरासत में सत्ता तो मिल सकती है, लेकिन विवेक नहीं।" नंदी ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि नेताजी ने राजनीति में कठोर साधना की, जनता ने उन्हें सम्मान दिया, लेकिन अखिलेश ने 'मुगल परंपरा' की तरह अपने पिता की सत्ता छीन ली। मुगल इतिहास में सत्ता के लिए अपने पिताओं को हटाने या मारने के लिए कुख्यात थे। नंदी ने कहा कि अखिलेश के विवेक पर सवाल उठाना समय की बर्बादी है।

अखिलेश ख्याली पुलाव पका रहे हैं

अखिलेश यादव ने हाल ही में 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का दावा किया था। इस पर नंदी ने तंज कसते हुए कहा, "अखिलेश ख्याली पुलाव पका रहे हैं। जनता योगी और मोदी सरकार के साथ है।"

वहीं, 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार (21 जून) को प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर योग का अनोखा आयोजन हुआ। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने संगम नोज पर आयोजित भव्य योग शिविर में हिस्सा लिया और सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास कर इस अवसर को खास बनाया। इस दौरान शहरवासियों का जोश देखने लायक था, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर योग के माध्यम से स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।

नंद गोपाल गुप्ता ने योग सत्र में विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और लोगों को योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी से इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग को रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ेः बॉडी वार्न कैमरा लगाकर जांच को जाएंगे बिजली कर्मी, राजधानी के ट्रांससगोमती और सिसगोमती क्षेत्र से की जाएगी शुरुआत

संबंधित समाचार