बॉडी वार्न कैमरा लगाकर जांच को जाएंगे बिजली कर्मी, राजधानी के इन क्षेत्रों से होगी शुरुआत
कैमरे में ऑडियो-वीडियो की होगी रिकार्डिंग
नीरज अभिषेक, लखनऊ, अमृत विचार: जांच के लिए जाने वाली बिजली विभाग की टीमें अब बॉडी वार्न कैमरों से लैस की जाएंगी। ऐसा उपभोक्ताओं से लेन देने और बिजली कर्मियों से अभद्रता व मारपीट की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए किया गया है। राजधानी में ट्रांसगोमती और सिसगोमती क्षेत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी। इन दोनों क्षेत्रों के लिए 300 कैमरे खरीदे जाएंगे।
चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं को परेशान करने और कर्मचारियाें के साथ होने वाली मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए पावर कारपोरेशन ने बॉडी वार्न कैमरे लगाने का फैसला लिया है। ये कैमरे चेकिंग के लिए जाने वाले कर्मचारियों के शरीर में लगाए जाएंगे। लेसा ने ट्रांसगोमती और सिसगोमती इलाके में इस व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव जोन को भेजा था। जिस पर कैमरे खरीदने का निर्णय लिया जा चुका है। चेकिंग के दौरान बॉडी वार्न कैमरे कंट्रोल रूम सीधे जुड़े रहेंगे। जांच की पूरी कार्रवाई रिकार्ड होती रहेगी। उपभोक्ता जो भी बोलेगा और जो शिकायत बताएगा वह कैमरे में रिकार्ड हो जाएगी। अगर कर्मचारी किसी तरह के लेन देने की बात करता है तो उसका आडियाे, वीडियो भी कैमरे में रिकार्ड हो जाएगा। जांच टीम किस स्थल पर है इसकी जीपीएस लोकेशन भी मिलती रहेगी। नई व्यवस्था में विभाग को राजस्व में बढ़ोत्तरी होने की भी उम्मीद है।
पहले चरण में 300 कैमरों जाएंगे खरीदे
पहले चरण में 300 कैमरे खरीदे जाएंगे। इससे सिसगोमती और ट्रांसगोमती के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बिजली चोरी और कार्रवाई को पारदर्शी बनाया जाएगा। दोनों जोन में 150-150 बॉडी वार्न कैमरे खरीदे जाएंगे।
महत्वपूर्ण बातें
- बिजली चेकिंग अभियान बनेगा पारदर्शी।
-कंट्राेल रूम से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे कैमरे।
-सीधे अधिकारी रखेंगे जांच अभियान पर नजर।
- कैमरे में आडियो और वीडियो की रिकार्डिंग होगी।
चेकिंग अभियान को पारदर्शी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे उपभोक्ताओं के साथ होने वाली ज्यादती पर लगाम लगेगी और बिजली कर्मियों के साथ होने वाली मारपीट की घटनाओं को रोका जा सकेगा। विभाग के राजस्व में भी इजाफा होगा। कैमराें की खरीद की प्रक्रिया मध्यांचल स्तर पर की जाएगी।
रजत जुनेजा, मुख्य अभियंता सिसगोमती
यह भी पढ़ेः GNM और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के मेन एग्जाम के लिए शुल्क जमा करने की बढ़ी लास्ट डेट, जानें पूरी डीटेल
