लखीमपुर खीरी: मितौली में पुलिस पिकेट समेत नीमगांव के दो घरों में चोरी 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की रात चोर गांव सरैंया के दो घरों में घुसकर नकदी-जेवर समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। इससे एक बार फिर पुलिस की गश्त व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। दोनों पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
 
थाना नीमगांव क्षेत्र में पिछले एक महीने से शुरू हुआ चोरी का सिलसिला अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अब तक चोरी व लूट को मिलाकर अब तक 20 से अधिक वारदातें हो चुकी हैँ। इनमें से दो घटनाओं को छोड़कर पुलिस किसी भी घटना का न तो खुलासा कर पाई और न ही चोरों के आगे उसकी बनाई रणनीति ही सफल हो सकी। शनिवार की रात चोरों ने एक बार फिर नीमगांव पुलिस को चुनौती दे डाली। सरैंया गांव के दक्षिण शकील के घर में चोर नकब लगाकर घुस गए। कमरों में रखा सामान व बक्से आदि खंगाल डाले। चोर दो हजार रुपये की नकदी और करीब 40 हजार रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। 

दूसरी घटना गांव के ही अयूब के घर हुई। चोर दीवार के सहारे मकान में दाखिल हो गए। कमरों की कुंडी खोलकर उनमें रखी अलमारी तोड़ दी। चोर यहां से भी नगदी और जेवर चोरी कर ले गए। घटना के वक्त दोनों परिवार अपने-अपने मकानों की छतों पर सो रहे थे। सुबह जब सोकर उठे और छत से नीचे उतरकर आए। तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ितों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर यूपी 112 पुलिस व हल्का दरोगा जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उनमें पुलिस का कतई खौफ नजर नहीं आ रहा है। शनिवार की रात चोर पुलिस पिकेट पिपरझला पर लगे आरओ प्लांट का मोटर व अन्य सामान खोल कर चुरा ले गए। बता दें कि जिला पंचायत से यह आरओ प्लांट पिपरझला पुलिस पिकेट पर लगाया गया था। वहीं कुछ दूरी पर गुरु प्रसाद की दुकानों के सामने लगे बोरवेल से समरसेबल भी निकाल ले गए। लोगों का कहना है कि पुलिस की हालत यह हो गई है। वह अपना सामान स्वयं नहीं बचा पा रही है। 

ऐसी दशा में आम लोगों खुद कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। पुलिस पिकेट पर चोरी की वारदात होने के बाद से क्षेत्र में पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। हालांकि दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की फुटेज कैद हुई है। उसका चेहरा भी काफी साफ आया है। पुलिस फुटेज कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है। बताते हैं इसके अलावा भी चार जगहों पर रविवार की रात चोरी का प्रयास हुआ है, लेकिन गनीमत यह रही कि चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके। 

संबंधित समाचार