ओरेंज अलर्ट के साथ मानसून की दस्तक
हल्द्वानी, अमृत विचार: राज्य में मानसून रविवार की सुबह पहुंच गया है। साथ ही राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश भी शुरू हो गई है। अगले पांच दिनों तक कुछ जिलों में ओरेंज और बाकी जिलों में यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य में 20 जून को मानसून आ गया है। मानसून आने की औसत तारीख 20 से 25 जून है। इस हिसाब से मानसून तय समय पर आया है। रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने मानसून आने की घोषणा दो दिनों बाद कर दी है।
रविवार को देहरादून और नैनीताल जिले में ओरेंज अलर्ट रहा। इन दोनों जिलों में 24 जून तक ओरेंज अलर्ट है। 25 जून को इन दो जिलों के साथ ही उत्तरकाशी में भी ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 26 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल के अलावा चंपावत जिले में भारी से भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। बाकी सभी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा।
