रायबरेली में चोरी की बड़ी वारदात, चोरों ने सर्राफ की दुकान से लूटे 12 लाख के जेवरात और 42 हजार नकदी
रायबरेली, अमृत विचार। रविवार की रात गुरुबक्शगंज थानें की अटौरा चौकी से महज कुछ दूरी पर ग्रामीण बैंक के निकट अज्ञात चोरों ने एक सर्राफ की दुकान को निशाना बना दिया। चोरों ने करीब 12 लाख रुपये कीमत के आभूषण और नकदी पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
14.jpg)
अटौरा ग्रामीण बैंक के निकट चन्दई रघुनाथ पुर गाँव निवासी महेन्द्र प्रताप की 'ओम् ज्वैलर्स' नाम से सर्राफ की दुकान है। रविवार की शाम करीब 7 बजे महेन्द्र अपनी दुकान बन्द करके घर चले गये। सोमवार की सुबह करीब छह बजे बैंक के सफाईकर्मी रमेश कुमार ने महेन्द्र को फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। महेन्द्र जब मौके पर पहुँचे तो दुकान का शटर टूटा था और अन्दर से आभूषणों की आलमारी गायब थी।
14.jpg)
खोजबीन करने पर दुकान से करीब 200 मीटर दूर खेतों में टूटी पड़ी आलमारी तो मिली लेकिन उसके अन्दर रखे करीब चार किलो चाँदी और 70 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ ही 42 हजार छह सौ रुपये की नकदी गायब थी। महेन्द्र ने घटना की सूचना अटौरा चौकी इंचार्ज दी मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन करने में जुट गई।
ये भी पढ़े : रायबरेली: दरोगा को जाम हटवाना पड़ा भारी, ढाबा संचालक और उसके गुर्गों ने जमकर धुना
