रायबरेली: दरोगा को जाम हटवाना पड़ा भारी, ढाबा संचालक और उसके गुर्गों ने जमकर धुना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बछरावां/रायबरेली, अमृत विचार। हाइवे पर लगे जाम को हटवाने गए दारोगा को ढाबा संचालक और उनके गुर्गों ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दारोगा को अस्पताल पहुंचाया। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में बरसात होने से पहले रोड की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते रोड की आवागमन की सेवाएं एक तरफ आंशिक रूप से बाधित रहती है।

मंगलवार रात करीब 11 बजे  लखनऊ - प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम नीमटीकर के निकट रायबरेली से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थित बनी हुई थी। हालात तब और बिगड़ गए, जब मौके पर स्थित ढाबे पर रोड किनारे एक ट्रक खड़ा हो गया। सूचना पर जाम को खुलवाने पहुंचे  उपनिरीक्षक जीतेश सिंह की ट्रक ड्राइवर से कहासुनी होने लगी।

बताते है कि इसी दौरान दबंग ढाबा संचालक ने अपने गुर्गों के साथ पहुंच गया। देखते ही देखते सभी दारोगा पर टूट पड़े। दारोगा को सड़क पर गिराकर जमकर लातघूंसों से पीटा। घटना में दारोगा को गंभीर चोटें आई हैं। दारोगा ने बाबा ढाबा संचालक रोहित व उनके साथी मोहित कुमार पुत्रगण अशोक कुमार, बाबुल उर्फ अनुज पुत्र शिव पलटन, नवनीत पुत्र चंद्रशेखर, गोलू पुत्र बबलू, आकाश पुत्र उमेश निवासीगण नीमटीकर के खिलाफ तहरीर दिया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। इस बाबत इंचार्ज थाना प्रभारी जीवनचंद्र जोशी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है। एक आरोपी बाबुल पुत्र अनुज निवासी ग्राम नीमटीकर को पकड़ लिया है। बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जल्द जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर खीरी ने जल संरक्षण में रचा इतिहास: एक महीने में बनाए 1,030 तालाब, 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हुआ नाम

 

संबंधित समाचार