कानपुर में RTO ने बनाया रिकॉर्ड, 26644 लर्निंग लाइसेंस एक भी आवेदन लंबित नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी, 2025 से 10 जून, 2025 के मध्य लर्निंग लाइसेंस के आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। इस अवधि में पूरे उत्तर प्रदेश के आरटीओ आफिस में 10,14,239 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 10,11,961 आवेदनों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया है। वर्तमान में केवल 2,278 आवेदन (0.22%) ही लंबित हैं, जो विभाग की उत्कृष्ट दक्षता और प्रशासनिक सक्रियता का प्रमाण है। कानपुर आरटीओ ने 26644 लर्निंग लाइसेंस बनाकर रिकार्ड बनाया है। कानपुर में एक भी आवेदन लंबित नहीं हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर नगर में 24,644 आवेदनों में शून्य लंबित मामले रहे हैं। इसी प्रकार, मथुरा में 18,302 आवेदनों का पूर्ण निस्तारण हुआ है। इसके अलावा, फर्रुखाबाद, बांदा, झांसी और कन्नौज जैसे जिलों में भी लंबित आवेदन शून्य रहे, जो अत्यंत सराहनीय है हालांकि, कुछ जिलों में सुधार की आवश्यकता स्पष्ट हुई है।

उदाहरण के लिए प्रतापगढ़ में लंबित आवेदन दर 1.68% (298 लंबित आवेदन), फतेहपुर में 1.39% (130 लंबित आवेदन), और गाजीपुर में 1.19% (185 लंबित आवेदन) रही। विभाग ने इन जिलों में सुधारात्मक कार्यवाही हेतु विशेष निगरानी और साप्ताहिक समीक्षा प्रणाली लागू की है।


ये भी पढ़े : बहन ने कहा, मरने से पहले हमें मार डालना : भाई का खौफनाक कुबूलनामा, बीमारी से परेशान बहन का दर्द देखकर पहले काटा, फिर करंट से ली जान

संबंधित समाचार