Lucknow News: KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भाई के इलाज के लिए रोती रही महिला, गार्ड पर लगा मारपीट का आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला अपने भाई को समय पर इलाज न मिलने की शिकायत करती दिख रही है और गार्ड पर बदसलूकी का आरोप लगा रही है। दूसरी ओर, केजीएमयू प्रशासन ने किसी भी तरह की हिंसा से साफ इनकार किया है।
वीडियो में महिला का कहना है कि उसके भाई को तुरंत ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, जो उपलब्ध नहीं कराई गई। जब उसने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो गार्ड ने उसका फोन छीनने की कोशिश की।
केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि वीडियो की गहन जांच की गई और इसमें मारपीट का कोई ठोस सबूत नहीं मिला। उनके अनुसार, गार्ड केवल महिला की ओर बढ़ते दिख रहे हैं, और कोई आक्रामक व्यवहार नजर नहीं आया।
प्रो. सिंह ने आगे कहा कि वीडियो से स्पष्ट है कि ट्रॉमा सेंटर में मरीजों की भारी भीड़ थी। सभी स्ट्रेचर और वार्ड मरीजों से भरे थे। सीमित संसाधनों के बावजूद, अस्पताल द्वारा बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ेः फिसड्डी निकली यूपी की टीम, ऑनलाइन और डिजिटल काम में चमका बिहार, मिशन कर्मयोगी योजना के आंकड़ों से हुआ चौकाने वाला खुलासा
