बदायूं: ट्रक की टक्कर से शाहजहांपुर निवासी युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। तेज रफ्तार ट्रक ने शाहजहांपुर निवासी युवक की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त करके परिजनों को सूचित किया। परिजन चीत्कार करते बदायूं पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों को युवक के बदायूं आने का कारण पता नहीं है।

हादसा रविवार रात सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव पड़ौआ के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान न होने पर शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सोमवार को मृतक की पहचान शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव चकढाई निवासी अनिल वर्मा (30) के रूप में हुई।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, परिजन बदायूं आए। परिजनों ने बताया कि अनिल वर्मा शनिवार को दिल्ली से लौटे थे। उनकी पत्नी चार साल से उनके साथ की बजाय अपने मायके में दिल्ली रह रही थी। उनके बदायूं आने का कारण परिजनों को नहीं पता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करेगी।

संबंधित समाचार