लखीमपुर खीरी: जंगल से भटककर गांव पहुंचे हिरण को कुत्तों ने नोचकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बेहजम, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र के मैगलगंज वन रेंज से भटककर एक हिरन ग्राम पंचायत अल्लीपुर के मजरा पड़री के निकट पहुंच गया, जिसे कुत्तों ने नोचकर मार डाला। सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
  
जंगल से भटक कर सोमवार को एक हिरन गांव के किनारे पहुंच गए। आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोचने लगने। खेतों की तरफ मौजूद शुभम मिश्रा, राहुल मिश्रा, तुलसीराम मौर्य रामगोपाल,  अरुण कुमार बाजपेई आदि लोगों की नजर हिरन पर पड़ी। कुत्तों को नोचते देख सभी दौड़ कर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत कर कुत्तों के झुंड को भगाया। किसानों ने गंभीर रूप से घायल हुए हिरन को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर घाव और अधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन दरोगा उमेश चंद्र वर्मा कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और रमाकांत मिश्रा के खेत में मृत दशा में पड़े हिरन को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय बेहजम भिजवाया है। वन दरोगा ने बताया कि हिरन जंगल से भटक कर इस क्षेत्र में आ गया था। कुत्तों के झुंड ने उसे नोचकर मार डाला।

 

संबंधित समाचार