कर्नाटक: पूर्व सांसद अनंत कुमार हेगड़े और तीन अन्य पर मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद अनंत कुमार हेगड़े, उनके सुरक्षाकर्मी, चालक और एक अज्ञात व्यक्ति पर एक परिवार की कार रोककर उन पर हमला करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना कथित तौर पर सोमवार शाम को घटी।

बेंगलुरु के हेलेनाहल्ली निवासी सैफ खान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एक कार में जा रहे हेगड़े समेत चार लोगों ने तुमकुरु-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुत्तारिया कॉलेज के पास कथित तौर पर उनके वाहन को रोका और उन पर हमला कर दिया। 

खान ने कहा कि वह और उनका परिवार तुमकुरु में एक शादी से कार में लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी को घेर लिया गया और उन्हें रुकने के लिए मजबूर किया गया। शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने कथित तौर पर अधिकारी होने का दावा किया, फिर खान, उनके भाई सलमान खान, उनकी मां गुलमीर उन्नीसा और एक अन्य परिजन इलियास खान पर हमला कर दिया। 

प्राथमिकी में आरोप हैं कि उन्हें सांप्रदायिक गालियां दी गईं, जान से मारने की धमकी दी गई और एक बन्दूक लहराई गई। हमले में सलमान खान के दांत कथित तौर पर टूट गए, जबकि इलियास खान को चोट आईं। पुलिस ने हमले की वजह नहीं बताई। शिकायत के आधार पर डोब्बेसपेट पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  

संबंधित समाचार