इजराइली सेना का गाजा में कहर जारी, सहायता का इंतजार कर रहे लोगों पर गोलीबारी से 25 की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गाजा पट्टी। इजराइली सेना और ड्रोनों ने मंगलवार तड़के मध्य गाजा में सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए। फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों और अस्पतालों ने यह जानकारी दी। इजराइली सेना ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। नुसेरात शरणार्थी शिविर में स्थित अवदा अस्पताल ने कहा कि फलस्तीनी लोग वादी गाजा के दक्षिण में सलाह अल-दीन रोड पर ट्रकों का इंतजार कर रहे थे। 

हमले में घायल हुए लोगों को इसी अस्पताल में लाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोग ट्रकों की ओर बढ़ रहे थे तो इजराइली सेना ने गोलियां चलायीं। एक प्रत्यक्षदर्शी अहमद हलावा ने कहा, ‘‘यह नरसंहार था।’’ उन्होंने कहा कि टैंक और ड्रोनों से लोगों पर गोलियां चलायी गईं। उन्होंने बताया कि कई लोग मारे गए या घायल हो गए। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हुसैम अबु शहादा ने बताया कि इलाके में ड्रोन उड़ रहे थे। 

पहले उन्होंने भीड़ पर नजर रखी फिर लोगों के आगे बढ़ने पर टैंक और ड्रोनों से गोलीबारी की। अवदा अस्पताल ने बताया कि 146 फलस्तीनी घायल हुए हैं। उनमें से 62 की हालत गंभीर है, जिन्हें मध्य गाजा में एक अन्य अस्पताल ले जाया गया है। मध्य शहर दीर अल-बलाह के एक अस्पताल ने बताया कि उसे इस घटना में मारे गए छह लोगों के शव मिले हैं। गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में गोलीबारी की यह ताजा घटना है। 

गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में करीब 56,000 फलस्तीनियों की मौत हो गयी है। हमास के सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल में हमला करने के बाद इजराइल ने गाजा में अपना अभियान शुरू किया। हमास के हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे तथा 251 अन्य लोगों को बंधक बना लिया गया था। ज्यादातर बंधकों को संघर्षविराम समझौतों के जरिए रिहा कर दिया गया है। 

ये भी पढ़े : लखनऊ : जेपी सिंह की बेटी बनकर रह रही थी उज्बेकिस्तान की लोला

संबंधित समाचार