किसानों को गाय पालने पर सब्सिडी देगी योगी सरकार, जानिए क्या है योजना
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए 15 से 16 हजार रुपए की सरकार सब्सिडी देगी। उपाध्याय ने मंगलवार को सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि “गाय पूरे विश्व की माता है”। इसके पालन से किसानों को लाभ ही लाभ है। किसानों को गाय पालने पर 15 से 16 हजार रुपए की सरकार से सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान इस राशि से घर में गोबर गैस प्लांट लगाएं। इससे खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन मिलेगा।
गोबर गैस के उत्पादन को बढ़ावा
गोबर गैस से निकली “सलरी” को खेतों में खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे किसान की आर्थिक उन्नति होगी, सरकार के कोष में भी काफी प्रभाव पड़ेगा क्योकि इससे खाद का प्रयोग कम होगा। धीरे धीरे सभी किसानों ने इसे अपनाया तो न के बराबर यूरिया, डीएपी, इंसेक्टिसाइड पेस्टीसाइड का प्रयोग कम होगा जिससे उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी और आम लोगों को स्वास्थ्य में भी काफी लाभकारी साबित होगा उन्होंने कहा कि गोबर से बनी गणेश प्रतिमा, गोमूत्र और गौ अर्क जैसी औषधीय वस्तुएं उत्पादों को रेडिएशन से सुरक्षा और विभिन्न बीमारियों से राहत देने में सहायक बताया।
उत्तर प्रदेश सरकार गांव तक अनूठी मुहिम पहुंचने की योजना
आयोग के सदस्य ने बताया कि वर्तमान समय में हर घर में कोई ना कोई किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है और उसे बीमारी की मूल जड़ यही सब खास सामग्री बताई जा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार गांव तक अनूठी मुहिम पहुंचने की योजना है। एक सवाल के जवाब में उपाध्याय ने कहा कि शास्त्रों में ऋषि मुनियों ने लिखा है कि “गायों विश्वास मात्रः” लिखा है जिसका मतलब है की गाय पूरे विश्व की माता है। इसकी घोषणा वेद और पुराण में पहले से है। यह धर्म और जाति से परे सबके लिए लाभदायक है।
गाय के दूध, दही, गोमूत्र और गोबर से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। उन्होंने कहा कि पहले एक गाय के रखरखाव और चारे के लिए ग्राम प्रधान को सीधे 30 रूपए दिए जाते थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस राशि को बढ़ाकर 50 रूपए कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि हालांकि समाज में दो प्रकार के लोग पाए जाते हैं , एक वह जो बिना किसी स्वार्थ की गाय की सेवा करते हैं, दूसरे वह जो की सरकार को बदनाम करने का काम करते हैं। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। ग्राम प्रधान के अकाउंट को फ्रिज किया जा रहा है और संबंधित अधिकारियों को भी निलंबित किया जा रहा है।
गोमूत्र, गौ अर्क और औषधि से लोगों को कई बीमारियों से छुटकारा
उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य के साथ आए लोगों ने बताया कि द्वारा गोबर से बने गणेश भगवान की एक मूर्ति , गोमूत्र, गौ अर्क और तमाम ऐसी औषधि का विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि गोमूत्र, गौ अर्क और तमाम ऐसी औषधि जिससे लोगों को कई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और मोबाइल या किसी भी प्रकार से होने वाले रेडिएशन को भी गोबर कम करता है।
ये भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला : नाबालिग की संरक्षता में बदलाव की आवश्यकता
