शाहजहांपुर: पति ने फोन पर डांट दिया...गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बाबूजई में एक गर्भवती ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके पंखे के कुंडे से दुपट्टे का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली। महिला के ससुराल वाले अजीजगंज में एक रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में गए थे। ससुराल वाले लौटकर आए तो उसका शव लटका हुआ देखा। मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे। इधर मृतका के पति का कहना है कि किसी से फोन पर बात करती थी इसी पर उसको डांट दिया था।

चौक कोतवाली के मोहल्ला बाबूजई निवासी सुमित की शादी डेढ़ साल पहले 22 वर्षीय स्वाति निवासी शाहाबाद जिला हरदोई के साथ हुई थी। सोमवार की शाम पांच बजे उसका पति और अन्य लोग मोहल्ला अजीजगंज में एक रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में स्वाति को घर पर छोड़कर गए थे। इसी बीच स्वाति ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पंखे के कुंडे से लटक कर जान दे दी । सुमित परिवार वालों के साथ रात साढ़े दस बजे अजीजगंज से अपने घर आया। उसने देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। उसने स्वाति को आवाज दी । उन्होंने देखा कि एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और उसकी पत्नी स्वाति फंदे से लटकी हुई थी। 

ससुराल वालों ने दरवाजा तोड़ा और देर रात स्वाति को मेडिकल कालेज लेकर आए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह पांच माह की गर्भवती थी। इधर सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह देर रात मौके पर गए और जानकारी की। इधर फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करके नमूना लिया। सूचना पर मृतका के मायके वाले पहुंच गए। सुमित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी किसी युवक से फोन पर बात करती थी और उसे डांट दिया था। इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था। मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसी लिए उसने फांसी लगाकर जान दे दी है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार