बाराबंकी: दोस्त के मासूम भतीजे का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड, केस दर्ज
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और मामला सामने आया है। इस घटना में एक नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। साइबर टिपलाइन से पुष्टि होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी की तलाश की जा रही।
मामला थाना सतरिख थाना क्षेत्र का है। पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम मुख्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार साइबर टिपलाइन में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने की सूचना दी गई। जांच में सामने आया कि यह अश्लील वीडियो अनस के स्नैपचैट अकाउंट से भेजा गया था, जो एक मोबाइल नंबर से जुड़ा है।
इस नंबर का संबंध मोहम्मद अनस पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी मौथरी तहसील नवाबगंज थाना सतरिख से जुड़ा मिला। जांच अधिकारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय व तकनीकी सहायक पंकज सिंह यादव की विस्तृत जांच में आरोपी अनस ने स्वीकार किया कि उसने वीडियो खुद रिकॉर्ड किया और अपने मित्रों को स्नैपचैट के माध्यम से भेजा था।
अनस ने अपने लखनऊ निवासी दोस्त के भतीजे का मासूम का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। आरोपी के स्वीकार करने के बाद साइबर क्राइम निरीक्षक की ओर से थाना सतरिख में आरोपी मोहम्मद अनस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रकरण पर पुलिस की सतर्क निगरानी जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
