कानपुर : बरसात तक नहीं होगी नई खोदाई, बैरीकेडिंग लगेगी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

खुदी सड़कें होने लगी मोटरेबुल, जहां कार्य पूरा वहां पहले भरना होगा गड्ढा

कानपुर, अमृत विचार। शहर में अब बिना अनुमति खोदाई कार्य नहीं होगा। बरसात को देखते हुये नगर निगम ने प्लान बनाया है। बरसात के बाद खुदी सड़कें लोगों के लिये समस्या बनी हुई हैं। इसको देखते हुये सड़कों को मोटरेबुल भी करना शुरू हो गया है।

जहां-जहां खोदाई कार्य पूरा हो गया है वहां सड़कें पहले बालू और गिट्टी से मोटरेबुल की जाएंगी इसके साथ गड्ढों के पास बैरीकेडिंग को सख्ती से लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद ही आगे का कार्य किया जाएगा। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने अपने सभी अभियंताओं को क्षेत्रों में इसकी मॉनीटरिंग करने को कहा है। शहर में उत्तर क्षेत्र हो या दक्षिण दोनों ही जगह पेयजल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है।

इसके साथ ही सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़कों के निर्माण कार्य के लिये भी फुटपाथों पर खोदाई की जा रही है। सीएम ग्रिड योजना में तो बैरीकेडिंग लगाकर कंपनियां खोदाई कार्य कर रही हैं, लेकिन जलनिगम की कंपनियां बिना बैरीकेडिंग के ही कई सड़कों पर खोदाई कार्य जारी रखें हैं। इससे बरसात के बाद सड़क धंस गई हैं जिससे दुर्घटना का डर बना हुआ है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुये नगर निगम ने सख्ती बढ़ाई है। जिसके बाद कुछ खुदी सड़कें भरी भी जाने लगी हैं। 

नीरक्षीर से डबलपुलिया तक सड़क मोटरेबुल
जलनिगम ने नीरक्षीर से डबलपुलिया तक पाइप लाइन डाला है। यहां पिछले सप्ताह बरसात के बाद राहगीरों का चलना दूभर हो गया। जिसके बाद अमृत विचार ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। खबर छपने के बाद नगर निगम की सख्ती के बाद जलनिगम ने सड़क को मोटरेबुल कर दिया है। यहां बालू और गिट्टी डालकर गड्ढों को भरा गया है।  

बर्रा और सीटीआई पर चलना दूभर
सचान गेस्ट हाउस चौराहा बर्रा से शास्त्री चौक बर्रा को जाने वाली सड़क की एक पट्टी की दुर्दशा है। यहां पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढों को आधा-अधूरा भरकर छोड़ दिया गया है। बरसात के बाद सड़क और बैठ गई है। वहीं,  शास्त्री चौक बर्रा से सीटीआई चौराहा गोविन्द नगर जाने वाली सड़क के भी बुरे हालात हैं। यहां मिट्टी के ढ़ेर और गड्ढे राहगीरों को रास्ता रोक रहे हैं। दक्षिण क्षेत्र में बाई पास बर्रा से कर्रही को जाने वाली सड़क पर भी पानी भरा है। हमीरपुर रोड पर भी गड्ढें हैं। जिससे दुर्घटना होने का डर हैं।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : नानाराव पार्क तरणताल में गार्ड से मारपीट, रिपोर्ट

संबंधित समाचार