कानपुर : नानाराव पार्क तरणताल में गार्ड से मारपीट, रिपोर्ट
स्विचमैन पर अवैध वसूली कर लोगों को प्रवेश देने का आरोप, गार्ड के अनुसार वसूली के विरोध पर उससे की गई है मारपीट
कानपुर, अमृत विचार: नानाराव पार्क स्थित तरणताल में अवैध वसूली कर लोगों को प्रवेश देने का विरोध करने पर स्विचमैन लाईटिंग व बाबू ने गार्ड को पीट दिया। गार्ड की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बतादें की पूर्व में भी उक्त ने गार्ड के खिलाफ एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज कराया था।
कोतवाली क्षेत्र में नानाराव पार्क स्थित तरणताल का संचालन नगर निगम करता है। तरणताल पर सेना से सेवानिवृत्त धर्मेंद्र सिंह सुपरवाइजर व गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि बीती 11 जून को स्विमिंग पूल में स्विचमैन राकेश पैंथर के दोस्त के बच्चे नहा रहे थे। आरोप है कि जब बच्चे स्विमिंग पूल में थे, वह समय सरकारी नियमों के तहत नहीं था। वहीं राकेश लोगों से पैसा लेकर उन्हें प्रवेश दे रहा था।
जिसका धर्मेंद्र के साथ सुरक्षा गार्ड सर्वेश कुमार, महेश चंद्र व विजय पाल ने विरोध जताया। इस पर राकेश ने बाबू महेश चंद्र गुप्ता व 10-12 लोगों के साथ मिलकर धर्मेंद्र के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। दूसरे दिन ड्यूटी के दौरान राकेश ने फिर से गाली-गलौज कर धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। थाना प्रभारी जेपी पांडेय ने बताया की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले राकेश पैंथर ने धर्मेंद्र सिंह व अन्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : चेन पुलिंग के 3628 मामले दर्ज, 1567 गिरफ्तार
